शहीदों के नाम पर राजनीती और वोट बैंक तलाशने की कोशिश अच्छी बात नहीं: कटारिया

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 01:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : भजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व अम्बाला से सांसद रत्न लाल कटारिया ने पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा खटकरकलां से शपथ ग्रहण समारोह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश के शहीदों के चरणों में नमन करना बहुत अच्छी बात है। लेकिन राष्ट्र बनाने के लिए प्राण न्योछावर करने वाले महानायको के नाम पर ओछी राजनीति का धंधा बनाना और उनके अदम्य साहस पर राजनीति करके वोट बैंक तलाशने की कोशिश करना बेहद बुरी बात है। भारत की जनता आज पूरी तरह से जागरूक है। डिजिटाइजेशन के इस युग में आज वैल्यू बेस्ड पॉलिटिक्स की जरूरत है। आज पुराना परिक्रमा वाला जमाना कोसों दूर रह गया है। 

रतन लाल कटारिया ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में चंडीगढ़ और एसवाईएल पर लाए गए प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए कटारिया ने कहा कि चंडीगढ़ मेरे लोकसभा क्षेत्र अंबाला के नजदीक है और खरड़ अंबाला की तहसील थी इसलिए चंडीगढ़ पर पहला अधिकार हरियाणा का है। अगर फिर भी कोई फैसला होता है तो चंडीगढ़ के साथ-साथ एसवाईएल के पानी और हिंदी स्पीकिंग क्षेत्र पर भी एक मुश्त फैसला करना अति आवश्यक है। कटारिया ने कहा कि अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के सहयोगियों और सांसदों के साथ मिलकर या फिर भाजपा हरियाणा की इकाई प्रधानमंत्री से मिलने क्या कोई कार्यक्रम निश्चित करेंगे तो यह मामला प्रधानमंत्री के संज्ञान में अवश्य लाया जाएगा।

कटारिया ने कहा कि यद्यपि आज हम आजादी के 75 वे वर्ष में हिलोरे ले रहे हैं, लेकिन बराबरी और आर्थिक समानता को प्राप्त करने के लिए हमें और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तब जाकर ही हम डॉक्टर अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने में सफल होंगे। कटारिया ने कहा कि दलितों के लिए संघर्ष करते समय बाबासाहेब ने छुआछूत और जातिवाद की बुराई के लिए जो संघर्ष किया था, आज भी उस पर संघर्ष करने की आवश्यकता है l उन्होंने कहा कि 25 नवंबर 1949 को बाबा साहब ने संविधान सभा में बोलते हुए चेतावनी दी थी कि हम राजनीतिक रूप से तो आजाद हो गए हैं लेकिन सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में अभी भी आज बहुत बड़ी असमानता दिखाई पड़ती है अगर हमने देश में सामाजिक और आर्थिक आजादी के लिए प्रयतन नहीं किए तो यह राजनीतिक आजादी खतरे में पड़ सकती है l

उन्होंने कहा कि मैं संसद भवन में अक्सर विधानसभा की कार्रवाई पढ़ता रहता हूं और संविधान बनाते समय 17 नवंबर से लेकर 25 नवंबर 1949 को जो अंतिम बहस हुई हैं, वह पढ़ने लायक हैं l उन्होंने कहा कि भारत के संविधान का मूल हमें प्रजातंत्र का रास्ता दिखाता है और जनता के मूल अधिकारों की शक्तियों के बारे में बताता है। कटारिया ने कहा कि मोदी  के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को कारगर साबित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े प्रमुख पांच स्थानों को पंचतीर्थ का नाम देकर उन्हें आस्था केंद्र के रूप में स्थापित किया और मोदी जी ने ही भारत की संसद मैं 26 नवंबर 2015 से इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है।

उनकी हर योजना का दरवाजा गरीब के घर जाकर खुलता है जैसा की सर्वविदित है कि 2013-14 में एससी स्कॉलरशिप के रूप में 3.6 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाते थे जो 2020-21 में बढ़कर 7.7 हजार करोड रुपए मोदी सरकार ने किए हैं l प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत एससी/एसटी व ओबीसी वर्ग के 34.41 करोड़ परिवारों को 18.60 लाख करोड़ रुपए के मुद्रा ऋण प्रदान किए गए हैं ताकि इस वर्ग के लोग अपनी आजीविका के लिए कार्य कर सकें, देश के 2000 गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है जहां पर अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या अधिक है, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत sc/st वर्ग के लोगों को  1.31 करोड़ पक्के घर बनाकर के दिए गए हैं, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत एससी/एसटी वर्ग के लोगों को 3.1 करोड फ्री गैस कनेक्शन अभी तक उपलब्ध कराए गए हैं, दक्ष योजना के अंतर्गत 2.7 लाख एस सी विद्यार्थियों को मुफ्त ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वह अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकें l

कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा की राज्य सरकार भी अनुसूचित जातियों वर्ग के कल्याण के लिए अनेक अभूतपूर्व योजनाएं चला रही है जैसे मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी पर 71000 शगुन के रूप में दिए जाते हैं, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के परिवारों में तीन बेटियों के जन्म पर 21000 प्रति बेटी सहायता प्रदान की जाती है, अदालतों में पैरवी के लिए कानूनी सहायता स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लोगों को 22000 प्रदान कराए जाते हैं, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाती है, अनुसूचित जाति के किसानों को बायोगैस प्लांट पर 13000 की सब्सिडी और मत्स्य पालन पर 60% तक सब्सिडी दी जाती है, डॉक्टर बी आर अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत हरियाणा में 47532 परिवार अभी तक लाभान्वित हो चुके हैं l यह सब योजनाएं दर्शाती हैं कि केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों की सरकारें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए बढ़-चढ़कर इस वर्ग को देश में समानता दिलाने के लिए प्रयास कर रही है l

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static