दूूषित पेयजल समस्या : सड़क पर उतरे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 11:00 AM (IST)

भिवानी (वजीर): शहर में लंबे समय से चल रही दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या को लेकर जनसंघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व पीपलीवाली जोहड़ी क्षेत्रवासियों ने विधायक घनश्यामदास सर्राफ को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समाधान की अपील की। विधायक ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर उन्हें समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान लेबरक्रांति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र तंवर व जनसंघर्ष समिति के संयोजक सी.पी.आई.एम. के जिला सचिव का. ओमप्रकाश सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।

लंबे समय से बनी हुई है दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या
कामरेड ओमप्रकाश व क्षेत्रवासियों ने कहा कि उनके क्षेत्र में काफी लम्बे समय दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या चली आ रही है। समस्या के समाधान को लेकर वे पहले भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि समस्या का समाधान न होने पर उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया था।

इसके बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है और क्षेत्रवासी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता सुरेश सैनी, रामफल देशवाल, फूलचंद, बलवान सिंह दरोगा, कृष्ण, महेंद्र, मोहित, साहिल, अत्तर सिंह भगतजी, श्योनंद गे्रवाल, लक्ष्मी, बबीता, बाला, नीलम, कृष्णा, संतोष, मूॢत, प्रेम, राजो, भरपाई, निर्मला, राजबाला, शकुंतला, ललिता, सावित्री सहित अन्य महिलाएं शामिल थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static