प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का इंजीनियर रिश्वत लेता रंगे हाथों किया काबू

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 06:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार को लेकर दी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भिवानी जिले में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक उपमंडल अधिकारी को 28,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि हिसार जिले के गांव मिर्जापुर निवासी शिकायतकर्ता मुकेश ने एसडीओ मोहित मुदगिल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दी शिकायत में कहा था कि आरोपी उसकेे खानक, जिला भिवानी स्थित क्रैशर को संचालित करने के लिए सहमति देने के एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध में विजिलेंस को सूचित करने के बाद विजिलेंस ने रेड कर आरोपी अधिकारी को 28,000 रुपये की नकदी सहित रंगे हाथों काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static