बाइक खरीदनी है तो बरतें सावधानी, फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेज तैयार कर बाइक बेचने वाले हैं सक्रिय

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 11:18 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): यदि आप को बाइक खरीदनी है, तो बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। जिले में फर्जी नंबर प्लेट एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाइक बेचने वाले बदमाश सक्रिय हैं। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 

भाड़ावास निवासी ललित शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दस अप्रैल को वह बाइक से रेवाड़ी के नेहरू पार्क आया था। जब वह पार्क से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। पुलिस ने मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस के हत्थे नई बस्ती रहने वाला अजय चढ़ गया। पूछताछ में अजय ने बताया कि उसने यह बाइक कृष्ण पिता वेदप्रकाश निवासी शुक्रपुरा रेवाड़ी हाल निवास कुतुबपुर रेवाड़ी से खरीदी है। 

जांच में बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी थी। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार पूरा माजरा क्या है। इसके अलावा भी क्या इन्होंने और बाइक चोरी कर बेची है। कहीं यह दोनों ही आपस में मिले हुए तो नहीं हैं। पुलिस को उम्मीद है कि यह एक गिरोह भी हो सकता है, जो फर्जी नंबर प्लेट व दस्तावेज के माध्यम से बाइक बेचते होंगे। जांच उपरांत ही पूरी कहानी सामने आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static