आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 12:49 PM (IST)

कैथल : मानसून के सक्रिय होने के बाद से ही सब्जियों के भावों उछाल आ रहा है। सब्जियों के भाव अढ़ाई से 3 गुना तक बढ़ गए है। फिर से सब्जियों के रेट आसमान छू रहे है। बढ़े हुए रेट ने गृहणियों के रसोई बजट को बिगाड़ कर रख दिया है। एक माह पूर्व मंडी में 15 से 20 रुपए किलोग्राम के हिसाब से बिकने वाला टमाटर अब 40 रुपए प्रति कि.ग्रा. बिक रहा है। पिछले करीब एक माह से सब्जियों की आवक घटने के साथ ही सब्जियों के भावों में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है जिसके तहत सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर होने लगी है। लहसुन 100 और अदरक 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

सब्जी विक्रेता बाल किशन ने बताया कि रेवाड़ी मंडी में ज्यादातर दिल्ली की आजापुर मंडी, राजस्थान, यू.पी., गुजरात, एम.पी. से आती है। मानसून शुरु होने के बाद से सब्जियों की सप्लाई बाधित हुई है। जब स्थानीय  किसानों के टमाटर की सप्लाई हे रही थी। उस समय 15 रुपए किलो का भाव था। इस सीजन में टमाटर हिमाचल में आता है। 2-3 दिनों से टमाटर के भावों में बढ़ोतरी हुई है। मानसून के गति पकड़ने के बाद सब्जियों के भावों में और बढ़ोतरी हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static