चीनी के थोक विक्रेताओं के 25 लाख रुपए लेकर रातों रात गायब हुई सिरसा की फर्म, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:51 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना): शहर के चीनी के तीन नामी थोक विक्रेताओं के साथ लगभग 25 लाख 65 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। ऐलनाबाद में पिछले कई वर्षो से शहर में चीनी की थोक बिक्री के व्यपार का काम करने वाले व्यापारियों के साथ काम करने वाली सिरसा की एक फर्म उनकी लाखों रूपए की रकम लेकर फरार हो गई है। चीनी विक्रेताओं ने इसकी फ्रॉड की शिकायत पुलिस कप्तान को दी है। पुलिस ने इस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

तीनों चीनी विक्रेताओं ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि ये पिछले कई सालों से चीनी की थोक बिक्री का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा की रामचंद्र मनसा राम फर्म के साथ इनका व्यापारिक लेन-देन था। शिकायतकर्ता काफी समय से फर्म से चीनी की सप्लाई ले रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने चीनी की सप्लाई लेने के लिए उपरोक्त फर्म को 13 लाख से अधिक की पेमेंट नेट बैंकिंग  द्वारा एडवांस भेजे थे। इसी प्रकार दूसरे व्यापारी ने 7 लाख रूपए व तीसरे व्यापारी ने भी कुल 559500 रूपए एडवांस भेजे थे। इस राशि की एवज में दोषी फर्म द्वारा आज तक चीनी की सप्लाई नहीं की गई है ।

 

उन्होंने पुलिस को बताया कि फर्म चलाने वाले रातों रात अपना कारोबार समेट कर दुकान व गोदामों को ताला लगाकर लापता हो गए हैं।  इसके चलते फर्म के मालिकों की वजह से कई व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। शिकायतकर्ताओं की शिकायत के आधार पर ऐलनाबाद थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 406,420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static