बाल दिवस पर हुआ पुरस्कार वितरण समारोह, उपायुक्त सुशील ने विजेता बच्चों को किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 02:52 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा के बरनाला रोड स्थित बाल भवन में बाल दिवस के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए। आज के कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया है। इस प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को महामहीम राज्यपाल भी सम्मानित करेंगे।

गौरतलब है कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। नृत्य, डांस, फैंसी ड्रेस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, एकल गीत, क्लश सजावट, फोटोग्राफी तथा बेबी शो सहित अन्य गतिविधियां हुई थी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को आज सम्मानित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार व एसडीएम जयवीर यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया।

उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि आज हुए कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेता करीब 500 बच्चों को सम्मानित किया गया। इनमें से जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता होंगे उन्हें महामहीम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static