हरियाणा में 200 मण्डी, खरीद केन्द्रों पर शुरू की जा चुकी है धान की खरीद: अनुराग रस्तोगी

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 08:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारी अनुराग रस्तोगी ने बताया कि  हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ खरीद सीजन 2021-22  में धान की खरीद 3 अक्टूबर से 200 मण्डी/खरीद केन्द्रों पर शुरू की जा चुकी है। 7 अक्टूबर को सभी खरीद संस्थाओं द्वारा लगभग एक लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई है व कुल 4,56,220 टन धान की खरीद की गई है।

राज्य में धान की खरीद के मुख्य जिलों अम्बाला में 79,493 टन, कैथल 60,014 टन, कुरूक्षेत्र में 1,32,924 टन, करनाल में 77,049 टन तथा यमुनानगर में 79,289 टन धान की खरीद की गई है। अब तक 47776 किसानों द्वाराअपनी धान की फसल को बेचने हेतु ई-खरीफ सॉफ्टवेयर के लिंक https://ekharid.haryana.gov.in/SetSchedule पर शेड्यूिलंग की गई है।

खरीद की गई धान का मण्डियों से उठान का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है एवं 739 निकासी गेट पास काटे जा चुके हैं। राज्य के सभी जिलों में कुल 1036 राईस मिल पंजीकृत किए जा चुके हैं तथा परिवहन के कार्य हेतु परिवहन ठेकेदार नियुक्त किए जा चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा मण्डियों में धान खरीद प्रक्रिया के निरीक्षण हेतु वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static