अंबाला डिपो में किया गया विरोध प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 04:59 PM (IST)

अंबाला(अमन): आज हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन द्वारा अंबाला डिपो में सुबह 9 बजे से दोपहर के 3 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार और परिहवन मंत्री पर हल्ला बोला। सरकार को चेतावनी दी कि हमारी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करें अन्यथा रोडवेज कर्मचारी और सरकार के बीच में टकराव की स्तिथि होगी। 

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन द्वारा पिछले कई समय से अपनी समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी के चलते आज पूरे हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को उजागर किया। सरकार के साथ हुई यूनियन की मीटिंग में परिहवन मंत्री द्वारा मांगो को मान लिया गया था। लेकिन अभी तक इन मांगों को लागू नहीं किया गया। ज्यादा जानकारी देते हुए डिपो सेक्रेटरी महावीर पाई ने बताया कि आज हम अपनी 34 सुत्री मांगो को लेकर विरोध कर रहे हैं। जिनमें  रोडवेज का निजीकरण , कर्मचारियों के वेतन में कटौती, जैसी कई अन्य मांगे है जिसको लेकर आज सुबह 9बजे से दोपहर 3 बजे तक विरोध किया जा रहा है। कर्मचारी अपने काम को बिना रोके सरकार के प्रति विरोध जता रहे हैं।सरकार को हमारी मांगो को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए।


वहीं धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी ने बताया कि सरकार को रोडवेज का निजीकरण नहीं करना चाहिए। रोडवेज में बसों की मात्रा भी बढ़ानी चाहिए ताकि कर्मचारियों को रोजगार मिल सकें। यदि सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो आने वाले समय मे हमारी कर्मचारी सरकार के खिलाफ एक बड़ा अंदोलन करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static