स्वास्थ्य विभाग ने जींद जिले में निजी अस्पताल पर छापेमारी कर अवैध गर्भपात का मामला पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:14 PM (IST)

जींद, 14 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी रोड स्थित एक निजी अस्पताल पर छापेमारी कर कथित अवैध गर्भपात का मामला पकड़ा है। छापेमारी टीम ने अस्पताल से खाली एमटीपी किट भी बरामद की है।

शहर थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की शिकायत पर अस्पताल संचालिका के खिलाफ मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी अधिनियम (एमटीपी) के तहत मामला दर्ज किया है।

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड स्थित कुमार अस्पताल में अवैध गर्भपात करवाया जाता है, जिसके बाद विभाग ने फर्जी ग्राहक भेजकर मामले की तस्दीक की और फिर नोडल अधिकारी डॉ़ पालेराम के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई।

शहर थाना के जांच अधिकारी यशबीर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालिका के खिलाफ अवैध रूप से गर्भपात करवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static