रुपयों की हेराफेरी के आरोप में दो गिरफ्तार )

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 11:16 PM (IST)

जींद, 23 जुलाई (भाषा) हरियाणा के जींद शहर थाना पुलिस ने बैंककर्मियों की मिलीभगत से फर्जी महिला को खड़ा कर दूसरे की जमीन पर साढ़े सात लाख रुपए ऋण लेकर हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस आरोपित से इस फर्जीवाड़े से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुरेंद्र के रूप में की गयी है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि लोन का गारंटर सुरेंद्र ही था ।

जिला पुलिस ने एक अन्य मामले में कंपनी में निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का झांसा दे उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप में पंजाब की नेटवर्किंग मार्केटिंग ओएलएस विज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो अधिकारियों को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static