पत्नी से झगड़े के बाद सीआरपीएफ कर्मी ने बेटे को गोली मारी, आत्महत्या का प्रयास किया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 12:13 PM (IST)

भिवानी , 21 सितंबर (भाषा) हरियाणा के भिवानी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक कर्मी ने पत्नी के साथ झगड़े में बेटे के हस्तक्षेप के नाराज होकर नाबालिग बेटे को गोली मार दी और फिर आत्महत्या का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि झज्जर जिले के झांसवा गांव का निवासी संजय सीआरपीएफ में काम करता है और दिल्ली में तैनात है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह संजय अवकाश पर घर आया था, जहां उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गयी।

पुलिस ने बताया कि संजय के 17 साल के बेटे हैप्पी ने माता-पिता के झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन इससे नाराज होकर संजय ने रिवाल्वर से हैप्पी पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि गोली हैप्पी के पैर में लगी, जिसके बाद संजय ने अपनी कनपटी पर गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और बाप-बेटे को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

डीएसपी बलिसिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गोली के दो खोखे बरामद किए हैं।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static