फरीदाबाद : अपराध शाखा ने मादक पदार्थ तस्कर के रिश्तेदार के घर छापा मारा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 09:36 AM (IST)

फरीदाबाद (हरियाणा) आठ नवंबर (भाषा) पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार देर रात सेक्टर-23 में स्थित एक मादक पदार्थ तस्कर के रिश्तेदार के घर छापा मार कर एक करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने यह रकम बाद में आयकर विभाग को सौंप दी।

पूरी कार्रवाई के प्रभारी सेठी मलिक ने बताया कि उन्हें रविवार देर शाम सूचना मिली कि तस्कर विजेंद्र उर्फ लाला के रिश्तेदार (साला) अमित के सेक्टर-23 स्थित मकान में भारी मात्रा में स्मैक का खेप आया हुआ है, जिसे जल्दी ही बाजार में उतारा जाना है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एक विशेष दल छापा मारने पहुंचा। तलाशी के दौरान टीम को बेड बॉक्स के अंदर रखा हुआ एक बैग मिला, जिसमें दो-दो हजार और 500-500 रुपये के नोट भरे हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि गिनती करने पर कुल रकम एक करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपये निकली।

उन्होंने बताया कि मौके पर नशीला पदार्थ नहीं मिला, इसलिए पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने बताया कि बरामद नकदी के साथ-साथ पूरा मामला आयकर विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static