भिवानी : भाजपा सांसद के गांव से ‘गूंद’ लेकर प्रदर्शनस्थल रवाना हुईं महिलाएं

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:53 AM (IST)

भिवानी, 26 नवंबर (भाषा) केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर भिवानी से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के गांव तालु से शुक्रवार को महिलाएं ‘गूंद’ लेकर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर स्थित प्रदर्शन स्थल के लिए रवाना हुईं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीनों कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है और केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी इससे संबंधित विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसके बावजूद किसान अन्य मांगों को लेकर आंदोलन तेज को संकल्पित नजर आ रहे हैं।
तालु गांव से टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना होने वाली महिलाओं में से कुछ ने हरियाणवी परिधान पहना था।महिला किसानों ने कहा, ‘‘सरकार ये ना सोचे कि किसान घर वापस जा रहे हैं, बल्कि किसान तो गूंद लेकर बॉर्डर पर वापसी कर रहे हैं।’’गूंद सर्दियों में खाए जाने वाले देसी घी, गोंद और मेवों से बने लड्डू है।
इस मौके पर किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कहा कि उन्हें कमेटी नहीं, एमएसपी की गारंटी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक कदम बढ़ाया है। बाकी मुद्दों के समाधान के लिए एक कदम और बढ़ाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static