8 मई को पंजाब प्रदेशभर में किसान करेंगे लॉकडाउन का खुलकर विरोध, दुकानदार खोलेंगे दुकानें

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:59 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है । आज सयुक्त किसान मोर्चा में पंजाब के 32 यूनियन के नेताओं ने बैठक की और पंजाब की किसान नेताओं ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन सभी का कहना है कि पंजाब के दुकानदार 8 मई को सरकार द्वारा लगाए लगाए लॉकडाउन का विरोध करें और अपनी दुकान खोलें ।वही 7 तारीख को देशभर के सभी नेताओं की बैठक होगी और देश भर में लॉक डाउन का विरोध करने के लिए अपील की जाएगी। वही 10 और 12 तारीख को बड़ी संख्या में किसानों को सभी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील किसान नेताओं द्वारा की गई है।

 बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ने में असफल रही है।सरकार नागरिको को स्वास्थ्य सुविधाएं व मूलभूत सुविधा जैसे ऑक्सिजन, बेड, दवाइयां आदि प्रदान करने में फेल साबित हुई है। हालांकि भाजपा किसानों के धरनों को कोरोना फैलाने का बड़ा कारण बता रही है परंतु यहाँ किसान जरूरी सावधानियां बरत रहे है।

सरकारें अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए व जन विरोधी फैसले लेने के लिए लॉकडाउन लगा रही है। इससे किसानो, मजदूरो, दुकानदारों व आम नागरिकों का जीवन बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ है। पंजाब की 32 किसान यूनियनों का यह फैसला है कि 8 मई को पंजाब भर में किसान, मजदूर, दुकानदार बड़ी संख्या में सड़को पर आकर लॉकडाउन का विरोध करेंगे।

बूटा सिंह बुर्जगिल ने बताया कि आने वाली 10 मई व 12 मई को दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब से किसानों के बड़े जत्थे दिल्ली बोर्डर्स के लिए रवाना होंगे व मोर्चो को मजबूत किया जाएगा। बलदेव सिंह निहालगढ ने कहा कि किसानों के धरने हमेशा मजबूत रहेंगे। कटाई का सीजन खत्म हो गया है व अब अलग अलग जत्थों में किसान दिल्ली की तरफ रवाना होंगे।किसान नेता सतनाम सिंह अजनाला के अनुसार कोरोना की आड़ में सरकार कॉरपोरेट वर्ग को फायदा करना चाहती है। किसानों-मजदूरो के शोषण सम्बधी फैसले लॉकडाउन में ही लिए गए। बोघ सिंह मानसा ने कहा कि राज्यो के चुनावो में किसानों ने भाजपा का बड़े स्तर पर राजनैतिक नुकसान किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static