पंजाबी सिंगर हरभजन सिंह मान पहुंचे सिंघु बॉर्डर, किसानों के समर्थन में गाना भी गाया

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 12:33 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार पूरे देश भर से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। वहीं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों का समर्थन किसानों को मिल रहा है। सोनीपत दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पंजाबी सिंगर हरभजन सिंह मान पहुंचे और किसानों का समर्थन किया।

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गानों से झंडे गाडऩे वाले पंजाबी सिंगर हरभजन मान पहुंचे और स्टेज किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने गाना भी गाया। हरभजन सिंह मान ने कहा कि हमारे किसान भाई यहां पर बैठे हैं और हम लगातार किसी ना किसी रूप में उनकी सेवा कर रहे हैं। 

मान ने युवा साथियों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से अब तक यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चला है, उनकी सराहना करनी चाहिए और मैं उनको बड़ा भाई होने के नाते यह भी कहना चाहूंगा कि वह इसी तरह इस आंदोलन को चलाएं रखें और हम जल्द ही इस मुहिम में फतह हासिल करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static