नाली की सफाई को लेकर झगड़ा, पड़ोसियों ने ले ली बुजुर्ग की जान, आठ को उम्रकैद

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 12:45 PM (IST)

जींद:  बुजुर्ग की हत्या के जुर्म में आठ लोगों को उम्रकैद तथा प्रत्येक को साढ़े 53 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषियों को 14-14 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार, जींद के गांव खरकगागर निवासी बालकिशन ने 28 अक्टूबर 2017 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 27 अक्टूबर को उसका पिता पूर्णचंद, भाई दिनेश, बेटा रितेश खेत में सिंचाई के लिए खेत की नाली की सफाई कर रहे थे। इस पर पड़ोसी राजेंद्र परिवार के लोगों ने ऐतराज जताया था। इसके बाद राजेंद्र परिवार के लोगों ने उसके पिता पूर्णचंद व खेत में मौजूद अन्य लोगों पर हमला कर दिया। इसमें उसके पिता पूर्णचंद, दिनेश, रितेश, सन्नी तथा शिकायतकर्ता बालकिशन को काफी चोटें आई थीं। चिकित्सकों ने सभी की गंभीर हालत देख पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया था। वहां उपचार के दौरान उसके पिता पूर्णचंद की मौत हो गई थी।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बालकिशन की शिकायत पर सोनू, अमित, अमन, सत्यवान, सुशील, अंकित, मोनू, दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static