राई स्पोर्ट्स स्कूल से भागे छात्र का बड़ा खुलासा, सीनियर लड़कों द्वारा रैगिंग करने के लगाए आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 07:50 PM (IST)

सोनीपत(राम सिंहमार): राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय से फरार हुए दो छात्रों के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक छात्र व उसके पिता ने स्कूल में रैगिंग होने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि कोई छात्र शिकायत करता है तो सीनियर छात्र उन्हें धमकी देते हैं या फिर मारपीट करते हैं। ऐसे में डर के मामले कोई भी जुबान नहीं खोलता। इधर, स्कूल के प्रशासकीय अधिकारी कर्नल मोहित कपूर ने रैगिंग के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि जो विद्यार्थी आरोप लगा रहा है, उसने स्कूल प्रबंधन के सामने ऐसा कुछ नहीं कहा। बाद में वह किसी के प्रभाव में आकर रैगिंग का आरोप लगा रहा है।

 

रैगिंग जैसी किसी भी बात से स्कूल प्रशासन ने किया इनकार

 

खेलकूद विद्यालय, राई के प्रशासकीय अधिकारी कर्नल (रिटायर्ड) मोहित कपूर ने राई थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि नौवीं कक्षा के दो छात्र बुधवार शाम को गायब मिले हैं। वह दोनों एक ही सेक्शन में साथ में पढ़ते हैं। दोनों छात्र दोपहर में 12 बजे हॉस्टल से ग्राउंड की ओर जाते दिखाई दिए थे। हालांकि जांच के बाद वीरवार शाम को दोनों छात्र राजस्थान के जयपुर में मिल गए थे। दोनों छात्रों को शुक्रवार को स्कूल में लाया गया।

 

छात्र का आरोप, छोटी-छोटी बातों पर पिटाई करते थे लड़के

 

अब इस मामले में छात्रों की काउंसलिंग करवाई जा रही है, लेकिन इससे पहले ही एक छात्र ने मीडिया के सामने स्कूल में रैगिंग के गंभीर आरोप लगा दिए। नौवीं कक्षा के छात्र ने कहा कि 12वीं कक्षा के छात्र उनके साथ रैगिंग करते हैं। छोटी-छोटी बातों पर पिटाई करते हैं। जैसे कि उनके लिए यदि मिल्क ब्रेक में दूध लेकर नहीं गए तो वे बैड पर लेटाकर पिटाई करते हैं। यहां तक रॉड से भी मारते हैं। छात्र ने बताया कि गत 20 जुलाई को उसके हाथ पर भी रॉड से मारा गया था। बाद में उसके पिता ने घर पर उसका इलाज करवाया और 26 जुलाई को फिर से उसके पिता उसे स्कूल छोड़ गए। 27 जुलाई को सीनियर छात्रों ने उसे फिर से उसे टॉर्चर किया। इसी कारण डर के मारे वह स्कूल से भाग गए थे।

 

स्कूल में रैगिंग को लेकर प्रशासन व सरकार से परिजनों की गुहार

 

छात्र ने कहा कि क्लास के ज्यादातर बच्चों के साथ इसी तरह से रैगिंग होती है। छात्र के पिता ने भी स्कूल की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने अच्छे स्कूल में ऐसा होगा तो वे अपने बच्चों को कैसे पढ़ा पाएंगे। यहां पर बच्चे परीक्षा पास करके दाखिला लेते हैं। इतनी दूर से आकर अपने बच्चों का दाखिला यहां करवाया है। सरकार या प्रशासन को यहां की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि यहां रैगिंग न हो।

 

स्कूल प्रशासन की ओर से कई स्तर की सुरक्षा व सुविधाओं का दावा

 

स्कूल के प्रशासकीय अधिकारी कर्नल मोहित कपूर ने बताया कि स्कूल में रैगिंग जैसा कुछ नहीं है। जो बच्चे फरार हुए थे, वे स्कूल में लाए गए और उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि उनका मन नहीं लग रहा था। इसलिए वे स्कूल से चले गए थे। बाद में किसी के प्रभाव में आने के बाद बच्चे अब आरोप लगा रहे हैं। जहां तक रैगिंग का सवाल है तो स्कूल में कई स्तर की सुरक्षा व सुविधाएं हैं, जिनकी चर्चा पूर्व छात्रों से की जा सकती है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static