National Herald Case: राहुल गांधी की ED के सामने पेशी आज, अनिल विज ने ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 12:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ सौदे संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ईडी के सामने पेश किया है। ऐसे में राजधानी में आज सियासी हंगामा चरम पर रहने की संभावना है। दरअसल, कांग्रेस की योजना है कि पार्टी के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ED के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करेंगे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी है। 
 

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी की ED द्वारा की जा रही जांच को कांग्रेस सत्याग्रह के नाम पर प्रभावित करना चाहती है जोकि गैरकानूनी भी है और अनैतिक भी । महात्मा गांधी ने कई सत्याग्रह किए परंतु हमने नहीं पढ़ा यां सुना की उन्होंने कभी किसी चोर यां चोरी के लिए कोई आन्दोलन किया हो ।

— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) June 13, 2022

 

वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी की ED द्वारा की जा रही जांच को कांग्रेस सत्याग्रह के नाम पर प्रभावित करना चाहती है, जोकि गैरकानूनी भी है और अनैतिक भी। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी ने कई सत्याग्रह किए परंतु हमने नहीं पढ़ा या सुना की, उन्होंने कभी किसी चोर या चोरी के लिए कोई आन्दोलन किया हो।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static