रेल रोको आंदोलन: रेल की पटरियों पर बैठे किसान, पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 12:14 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : आज देश भर में किसान संगठनों द्वारा रेल रोको का आह्वान किया गया है, जिसके तहत हरियाणा के यमुनानगर में भी किसान सुबह से रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं। एक तरफ जहां किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रेलवे पटरियों को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

PunjabKesari

किसान नेताओं का कहना है कि जब तक केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक इसी तरह से धरने प्रदर्शन किए जाएंगे और अगले कार्यक्रमों में सड़क मार्ग भी जाम किए जा सकते हैं। वहीं इस रेल रोको के आंदोलन से रेल यात्रियों को आज भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेल यात्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लेकिन उन्हें पता चला आज रेलगाड़ी नहीं चलेगी जिससे उन्हें मायूसी का सामना करना पड़ा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static