रेलवे की लापरवाही: ट्रेन की चपेट में आकर 100 मीटर तक घिसटती गई कार, एक मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 05:12 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): हरियाणा के जिला जींद के नरवाना में ट्रेन की चपेट में आने से एक कार चालक की मौत हो गई, वहीं उसके साथ कार में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने पर कार तकरीबन 100 मीटर तक घिसटती चली गई थी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह घटना रेलवे कर्मचारी की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

PunjabKesari, Haryana

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नरवाना में दिल्ली-भटिंडा रेलमार्ग पर बने हिसार-चंडीगढ़ हाईवे फाटक पर हुआ। जब एक आल्टो कार फाटक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गई। मालगाड़ी के चपेट में आने पर कार 100 मीटर तक घिसटती गई। वहीं हादसे के बाद आस-पास के लोग बचाव कार्य में लग गए और कार सवार दंपति को नागरिक अस्पताल नरवाना ले जाया गया। कार सवार करनाल के असंध के रहने वाले बताए गए हैं जो हिसार की तरफ जा रहे थे। इनमें से पति बलिंद्र की मौत हो गई व पत्नी की हालत गंभीर है जिसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।

उधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि गेट मैन ने फाटक बंद नहीं किया, जिस कारण वहां वाहनों का आवागमन नहीं रूका और इतने में मालगाड़ी भी आ गई, जिसने कारण को चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि कुछ सेकंड पहले ही सवारियों से भरी बस निकली थी, अगर बस भी चपेट में आ जाती तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static