रेलवे के अधिकारियों ने कूड़ा डंप करने पर लगाया जुर्माना, दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 10:47 AM (IST)

जाखल (बृजपाल) : राष्ट्रीय ग्रीन प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए मानसा रेलवे के अधिकारियों ने मानसा मार्कीट कमेटी को रेलवे क्षेत्र में कूड़ा डंप करने पर 5 हज़ार जुर्माना किया। इसी तरह जाखल नगरपालिका के पास कूड़ा कर्कट डंप करने की स्थाई अस्थाई जगह न होने के कारण जाखल नगरपालिका रेलवे की भूमि में कूड़ा डंप करता आ रहा है, जिसको लेकर जाखल रेलवे विभाग भी सख्त हो गया है।

जाखल रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अगर रेलवे परिसर में कूड़ा डंप किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे परिसर में कूड़ा न डंप होने के चलते जाखल नगरपालिका पर कूड़ा डंप करने को लेकर संकट पैदा हो गया है। इसको लेकर नगरपालिका सचिव द्वारा पार्षदों के साथ बैठक कर कूड़ा डंप करने के लिए जमीन ठेके या पट्टे पर लेने पर विचार किया जा रहा है। 

इस बारे में नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि नौहरचंद गोयल ने बताया की नगरपालिका सचिव कि माध्यम से जिला उपायुक्त से कूड़ा डंप करवाने के लिए जगह ठेके या लीज पर लेने के लिए अनुमति ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static