किसानों पर संकट: बारिश ने बिगाड़ा सरसों का खेल, कपास पर भी हुआ असर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 02:34 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): बेमौसम बारिश ने पहले से संकट में चल रहे किसानों के सामने बारिश कर उनकी समस्या ओर बढ़ा दी। बेमौसम बारिश ने सरसों का खेल भी बिगाड़ दिया। बारिश के कारण रबी सीजन में बिजाई का काम भी रूक गया है। बेमौसम जिले में करीब 14.3 एमएम बारिश हुई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिन में ओर भी बारिश हो सकती है। 

वहीं अक्टूबर में भी बारिश होने के आसार हैं। बारिश के कारण सरसों का उत्पादन भी कम होने के आसार बनने लगे हैं। बारिश के कारण कई जगह बारिश से मिट्टी ऊपर आने से जमीन से बीज नहीं निकल सकते, इसलिए इन क्षेत्रों में दोबारा बिजाई करनी पड़ सकती है। बारिश का असर कपास पर भी हुआ है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static