अमेरिका में रहने वाले भारतीय  मोदी के सामने उठाएं किसानों का मुद्द: राकेश टिकैत

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 09:39 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। सिंघु कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज एक बार फिर किसानों की भीड़ में इजाफा हुआ। आज किसान नेता राकेश टिकैत सिंधु कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे । इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के किसानों की ओर से अमेरिका में बसे भारतीयों, वहां के नेताओं व अमेरिका की जनता से गुजारिश की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किसानों का मुद्दा उठाएं। 

आज किसान नेता टिकैत सिंघू बार्डर पर आयोजित एक सभा में भाग लेेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान 27 सितम्बर को होने वाले भारत बंद को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि सिंघू बार्डर पर विशाल सभा की जा रही है, जिसमें देशभर से साधु-संत व बुद्धिजीवी लोग पहुंचे हैं। कई दिनों से बातचीत रूकी हुई थी, इसीलिए यहां बातचीत के लिए सभी पहुंचे हैं। ये सब सरकार की खामियों को उजागर करते हुए किसानों के संघर्ष के बारे में बातचीत कर रहे हैं। टिकैत ने कहा कि उन्होंने एक ट्विट कर अमेरिका के लोगों से कहा है कि वे वहां गए भारत के प्रधानमंत्री के सामने किसानों का मुद्दा उठाते हुए नो फूड नो फार्मर के बैनर लगाएं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static