राजपूतों ने रोष मार्च निकाल फूंका सरकार का पुतला, कहा- पूरे प्रदेश में मिहिर भोज की प्रतिमाओं से गुर्जर शब्द हटाया जाए
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 01:53 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हस्तक्षेप के बाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को ब्लॉक राजौंद में जिले भर से आए राजपूत समाज ने रोष मार्च निकालते हुए बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर हरियाणा सरकार सहित बीजेपी नेताओं के पुतले फूंके। राजपूत समुदाय के लोगों का कहना है कि सरकार के साथ बातचीत करने वाले हमारे राजपूत समाज के लोग नहीं, बल्कि पार्टी के चहेते लोग थे। हम इस मीटिंग को अमान्य करार देते हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए राजपूत समाज के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ जिनकी बातचीत हुई है, वह आंदोलनकारी राजपूत नहीं थे। वे लोग बीजेपी के चहेते लोग थे जो बातचीत करके वापस आ गए। अब यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है। उनका कहना है कि इस घटनाक्रम के जो लोग मुख्य लोग जिम्मेदार हैं जिनमें कैथल के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर स्थानीय विधायक लीलाराम और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर हैं। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इस इसके साथ ही उनका कहना है कि अब यह मामला केवल कैथल का नहीं है, बल्कि पूरे हरियाणा में जहां भी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगी हुई है, वहां से गुज्जर शब्द हटना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इसकी शुरुआत हरियाणा से है और पूरे देश में होगी। क्योंकि अब राजपूत समाज जाग चुका है। पहले राजपूत समाज की 99% वोट भारतीय जनता पार्टी को जाती थी, परंतु पार्टी ने राजपूत समाज की अनदेखी की है। अब आने वाले चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में पूरे देश के राजपूतों को इकट्ठा करके बड़ा आंदोलन करेंगे। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा।
इसके दौरान अगामी रणनीति को लेकर राजपूत नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में हम लोग हर जिले के अंदर प्रेस वार्ता करेंगे और हरियाणा के किसी भी गांव के अंदर बीजेपी के नेताओं को घुसने नहीं देंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)