बरोदा उपचुनाव की हार पर बोले गंगवा- लोग बहक गए इसलिए बीजेपी चुनाव हार गई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 07:16 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): बरोदा उपचुनाव की हार के कारण पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बरोदा के लोग बहक गए इसलिए बीजेपी चुनाव हार गई। रणबीर ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों के बीच भ्रामक प्रचार किया। कांग्रेस नेताओं ने लोगों को अपनेपन के नाम पर बहका दिया और लोग उनकी बातों में आ गए। 

वहीं उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में तीन कृषि कानूनों के विरोध का कोई असर नहीं पड़ा है। अबकी बार पिछले चुनाव से ज्यादा वोट बीजेपी को मिले हैं। यह बात उन्होंने जींद में कही। रणबीर सिंह गंगवा बुधवार को जींद में पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायती राज में पिछड़ा वर्ग (A) को 8 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पिछड़ा वर्ग के लोग 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज के मैदान में स्वागत कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जहां मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से सम्मान दिया इसलिए अब इस वर्ग के लोग उनका सम्मान करेंगे।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static