रणदीप सुर्जेवाला पर लॉकडाऊन व धारा 144 तोडऩे का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 09:25 AM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : स्पैशल पब्लिसिटी सैल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने सचिवालय पहुंचकर आई.जी. हरदूप जून को शिकायत दी है कि कांग्रेस नेता जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय नियम एवं कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मित्तल ने शिकायत में कहा कि आज सुबह रणदीप सुर्जेवाला अपने 100 से अधिक कार्यकत्र्ताओं के साथ जींद रोड मॉडल टाऊन में सैनिटाइजेशन के लिए एक ट्रैक्टर मशीन के साथ पहुंच गए। 

सुर्जेवाला का केवल पब्लिसिटी स्टंट था,क्योंकि मॉडल टाऊन में 2 बार पहले ही सैनिटाइजेशन हो चुका है लेकिन सुर्जेवाला व उसके कार्यकत्र्ताओं ने लॉकडाऊन तोड़ते हुए,सोशल डिस्टैंसिंग नियम की अवहेलना व धारा 144 का उल्लंघन किया। इस दौरान स्वयं सुर्जेवाला मुंह पर मास्क भी नहीं लगाए थे।

इसके अलावा मशीन व ट्रैक्टर पर रणदीप सुर्जेवाला की फोटो व कांग्रेस के झंडे लगे थे। आई.जी. हरदीप दून ने कहा कि रॉकी मित्तल ने रणदीप सुर्जेवाला के खिलाफ लॉकडाऊन तोडऩे व धारा 144 के उल्लंघन की शिकायत दी है। जांच के लिए एस.पी. को बोला है। रणदीप सुर्जेवाला के खिलाफ जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static