रणदीप सुरजेवाला व जयप्रकाश फिर हो सकते हैं आमने सामने

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 09:38 PM (IST)

कैथल: युवा कांग्रेस के चुनाव में रणदीप सुरजेवाला व जयप्रकाश एक बार फिर से आमने सामने हो सकते हैं। करीब दो साल पहले दोनों नेताओं ने जिला बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में एक होने का दावा किया था। इसके बाद इन दोनों के संबंध ठीक होने के कयास लगाए जा रहे थे। इसी बीच अब युवा कांग्रेस के चुनाव में दोनों ने अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। 

जिला प्रधान के लिए जयप्रकाश के पुत्र विकास सहारण मैदान में हैं। तो रणदीप सुरजेवाला ने सतीश कुमार दिल्लोंवाली को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला खेमे की ओर से हल्का प्रधान के लिए युवा नेता दीक्षित गर्ग को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ प्रदीप रंगा, रविंद्र सिंह, पंकज बंदराना, गुरविंद्र सिंह, सुखदेव, कुलदीप सिंह व अ‌निल कुमार ने नामांकन पत्र भरा है। 

हल्का प्रधान के लिए पूंडरी में डीसी ढुल, नवदीप सिंह व हर्ष वीर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। गुहला में इंद्रजीत सिंह, सुखबीर सिंह, जयभगवान, नपिंद्र सिंह व लवप्रीत ने नाम भरा। कलायत के लिए भूपेंद्र सिंह, सुमित व राजू ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कैथल हल्का प्रधान पद के लिए प्रवीण कुमार अटवाल, दीक्षित गर्ग, कर्ण शर्मा, अंकितविक्रम सिंह, संदीप कुमार, शिव कुमार व संदीप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

जानकारों का मानना है कि जिला प्रधान पद के लिए जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण व रणदीप सुरजेवाला के उम्मीदवार सतीश दिल्लोंवाली के बीच भी दिलचस्प मुकाबला रहेगा। दोनों नेता लंबे समय बाद आमने सामने होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल में अपने समर्थक अनिल शोरेवाला के माध्यम से जयप्रकाश के साथ बताए जा रहे हैं। हालांकि अनिल शोरेवाला ने भी कैथल हल्का में प्रवीण कुमार अटवाल को हुड्डा ग्रुप की ओर से उम्मीदवार बनाया है। लेकिन जिला प्रधान के लिए हुड्डा गुट जयप्रकाश के बेटे का समर्थन करेगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static