स्कूलों में लौटी रौनक, विद्यार्थी बोले- घर बैठे-बैठे हो गए थे बोर

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 12:34 PM (IST)

रोहतक(दीपक): कोरोना संक्रमण में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्कूलों में रौनक लौटी आई। हरियाणा सरकार ने आज से 9वी और 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खोलने के आदेश जारी किए हैं। जिसके चलते विद्यार्थी स्कूल में हंसी खुशी पहुंचे। यही नहीं जहां कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो गई।  

स्कूल में पहुंचे विद्यार्थियों का कहना है कि घर में बैठे-बैठे बोर हो गए थे और 2 साल से पढ़ाई को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थी। ऑनलाइन क्लासों में वह बात नहीं जो स्कूल में एक अध्यापक के पास बैठकर पढ़ने में होती है। आज स्कूल खुले हैं वे काफी खुश हैं और आज उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि अब उनके स्कूल कोरोना संक्रमण की वजह से बंद ना हो। ताकि उन्हें पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए। वही स्कूल के अध्यापक भी बच्चों के बीच अपने आपको पाकर काफी खुश हैं और उनका कहना है कि पूरी मेहनत और शिद्दत के साथ वह कोरोना संक्रमण में हुए पढ़ाई के नुकसान को पूरा कर लेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर विजय लक्ष्मी का कहना है कि सरकार ने जो s.o.p. जारी की है उसके मद्देनजर सभी हिदायत ओं का पालन करते हुए आज से स्कूल खोल दिए गए हैं और यही नहीं अध्यापकों से भी वैक्सीनेशन की डिटेल दी जा रही है और बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी हिदायतें दी जा रही हैं कि वह स्कूल में मास्क पहनकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। वे काफी खुश हैं कि एक बार फिर से स्कूलों में रौनक लौट आई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static