कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर कार्य योजना पर सरकार तेजी से काम कर रही है: सूरजभान कटारिया

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 06:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरजभान कटारिया ने कहा है कि आध्यत्मिक-धार्मिक विश्व प्रसिद्ध नगरी - कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ में श्री गुरु रविदास मंदिर के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया का कार्य अंतिम दौर में है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पिछले दिनों हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल और वह स्वयंम मुलाकात करके में गुरु रविदास मंदिर निर्माण विषय पर बातचीत की है।

मनोहर लाल खट्टर सरकार का सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का धेय सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है कटारिया ने बताया कि सरकार धर्मनगरी में श्री गुरु रविदास मंदिर बनाने की कार्य योजना पर तेजी से काम कर रही है कटारिया ने कहा है कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम और महापीठ के उपाध्यक्ष हरियाणा के मंत्री डॉ बनवारी लाल के नेतृत्व में रविदासी समाज के अनेको लोगो ने कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ में श्री गुरु रविदास मंदिर बनाने का प्रस्ताव पास किया है! कुरुक्षेत्र में बनने वाले भव्य गुरु रविदास मंदिर के निर्माण में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ संगठन देश दुनिया के रविदास समाज के लाखो लोगो के समूह का सामाजिक संगठन है जिसके सभी रविदासी समाज के लोग तन मन धन से सहयोग करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static