Success story: कामयाबी ऊंचाई, कद और काठी को मोहताज नहीं, पढ़िए 2 फुट 9 इंच की एडवोकेट की कहानी(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 04:30 PM (IST)

हिसार (विनोद): इनका कद भले ही 2 फुट 9 इंच हैं, पर इनके हौसले इतने है कि बुलंद है कि पहाड़ों की उचाईयों को खुद चल कर पार कर सकती। इन्होंने साबित कर दिया कि  कामयाबी की उंचाई कद काठी को मोहताज नहीं होती।  हरियाणा के हिसार की रहने वाली भारत देश की पहली पढ़ी लिखी महिला लीगल एंड काऊसर एडवोकेट मीनू रहेजा, जिनका कद मात्र 2 फुट 9 इंच है और देश की पहली लीगल एंड काऊसर है। इस छोटी कद वाली अधिवक्ता ने सामाजिक उत्थान के कार्यो से 150 से ज्यादा अवार्ड जीते है।

PunjabKesari
इनका कद भले हो छोटा है पर उन्हेम बड़े बड़े लोग सलाम करते है। हिसार कोर्ट में मीनू रहेजा का व्यवहार सभी अधिवक्ताओं से मिलन व्यवहार है। मीनू रहेजा अपने अपना काम कोर्ट में खुद करती है किसी दूसरे की सहायता नहीं लेती। कोर्ट में फाइलो को तैयार करना, केसों की सुनवाई करना, लाइब्रेरी में कम्यूटर खुद ही अपना काम बेखूबी से करती है। 

आईएएस बनाने का सपना टूटा
मीनू रहेजा  न बताया कि वह आईएएस बनाना चाहती थी, परंतु कद कम होने के सपना टूट गया। मेरी इच्छा है वह देश के प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी से मिलना चाहती हूं उनसे आर्शीवाद लेना चाहता हूं। इसके साथ ही वह एक एनजीओ भी चलाती है। उनकी सहयोगी अधिवक्ता नीलम भुलाटी ने कहा कि मीनू रहेजा खुद अपने काम करती है । पीड़ित महिलाओं के प्रति मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।

PunjabKesari
जीत चुकी है ये आवार्ड

  • जून 2019 में इनफिनिटी बुक आफ इडिया में रिकार्ड में स्थान मिला
  • नवंबर 2019 में एक्यक्लुसिव वल्र्ड रिकार्ड में जगह मिली
  • नाम इडिया बुक रिकार्डस
  • ओएमजी बुक आफ रिकार्डस
  • न्याय सभा हरियाणा
  • कलम बुक आफ रिकार्ड  2018
  • इन फिनिटी वल्र्ड रिकार्ड
  • मल्टी टैलेंट वुमन विद आर्थेटिक अचीवमैंट अवार्ड
  • कला कृति मंच हरियाणा से सम्मानित
  • 2019 मेंं असाधारण दिव्यागं महिला और इडिया स्टार पर्सनेल्टी हरियाणा में पुरस्कार मिला
  • वर्ष  2020 में इडियन पोस्ट स्फार्कलिंग में अवार्ड मिला
  • ओएमजी बुक आफ रिकार्डस अवार्ड 2021
  • इडियन स्टार अवार्ड 2021


PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static