हरियाणा में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 91.87% और फर्टिलिटी रेट 1.15%: विज

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 06:16 PM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के अंदर वैक्सीनेशन की प्रथम ढोज 2135 4340 लोगों को लग चुकी है जो कि 104 प्रतिशत बनती है। उन्होंने बताया कि दूसरी डोज 16147818 लोगों को लग चुकी है। जो कि 78% बनती है। 60 साल या उससे अधिक के लोगों को प्रथम ढोज 2874 215 लोगों को लग चुकी है ।जो कि 98% बनती है दूसरी डोज 2418 791 लोगों को लग चुकी है जोकि 82 % बनती है। अनिल विज ने बताया कि 15 से 18 साल तक के बच्चों को 885 3214 वैक्सीनेशन हो चुकी है जोकि 55% बनती है।

अनिल विज ने बताया कि स्टॉक के अंदर 2111810 कुल वेक्सीनेशन उपलब्ध है।जिनमे 1607490 कोविशिल्ड व 504320 कोवेक्सियन स्टॉक में उपलब्ध है। विज ने बताया कि आज पोस्टेरिटी रेट 20 .10% रहा जबकि फर्टिलिटी रेट जीरो पॉइंट 0.08% रहा। विज ने बताया कि हरियाणा के अंदर इस वकत 26 सरकारी 25 प्राइवेट टेस्टिंग लैब्स हैं। 26 सरकारी टेस्टिंग लैब्स के अंदर 37850 तथा प्राइवेट 25 लैब्स के अंदर 107450 लोगों की प्रतिदिन जांच हो सकती है। विज ने बताया कि हरियाणा के अंदर आज 9558 पोस्टिव केसिस आए हैं। हरियाणा के अंदर एक्टिव कैसे 61620 हैं। हरियाणा के अंदर अभी तक कोविड-19 के कुल 882895 कैसे मिले हैं हरियाणा के अंदर इनमें से कोविड-19 के कारण 10142 की डेथ हुई है। विज ने बताया कि हरियाणा के अंदर उम्मीद क्रोन के अभी तक कुल 208 केस मिले हैं फिलहाल एक ही एक्टिव केस हरियाणा में है 207 डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

 विज ने बताया कि हरियाणा के अंदर आज तक कुल 15438 396 सैंपल टेस्टिंग के लिए लिए गए हैं जिनमें से 8828 95 पॉजिटिव पाए गए । हरियाणा के अंदर रिकवरी रेट 91.87% तथा फर्टिलिटी रेट 1.15% है। 1 दिसंबर 2021 से लेकर अभी तक हरियाणा के अंदर 1111 86 टोटल केस मिले हैं जिनमें से एक्टिव केसिस 61620 रहे। हरियाणा के अंदर 1 दिसंबर 2021 के बाद से आज तक कुल 88 मृत्यु हुई और आज की तिथि में पोस्टिंग कैसे 9585 हैं।  अब तक प्रदेश के सरकारी अस्पताल व मेडिकल कालेज में 84 पीएसए ऑक्सिजन प्लांट लगाए जा चुके हैं जबकि 54 ऑक्सिजन प्लांट प्राइवेट अस्पतालों में लगे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर तथा उपकरण के अलावा अन्य सुविधाओं हेतु जल्द ही राज्य में एक सर्वे/ मैपिंग करवाई जाएगी कि किस किस क्षेत्र में कहां-कहां किन-किन इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ सेवाओं की आवश्यकता है। उसी हिसाब से आने वाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल उपकरण के साथ-साथ मैनपावर को उपलब्ध उन क्षेत्रों में करवाया जाएगा। 


ईसंजीवनी ओपीडी ऐप के माध्यम से आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को सलाह व परामर्श बातचीत के माध्यम से दी जाती है। ईसंजीवनी ओपीडी राष्ट्रीय टेली के तहत एक ऑनलाइन स्टे होम ओपीडी है और भारत सरकार की परामर्श सेवाएं हरियाणा में शुरू की गई हैं।कोई भी व्यक्ति वीडियो कॉल/लाइव चैट के माध्यम से लैपटॉप/डेस्कटॉप या सक्रिय इंटरनेट के साथ एंड्रॉइड आधारित स्मार्ट फोन का उपयोग करके डॉक्टर से परामर्श कर सकता है।  हरियाणा 01 मई, 2020 से ईसंजीवनी ओपीडी पर है।  वर्तमान में, ई-संजीवनी ओपीडी यानी सामान्य ओपीडी और स्त्री रोग ओपीडी पर 2 ओपीडी कार्य कर रही हैं और  16 अगस्त, 2021 से ई-संजीवनी ओपीडी पर चौबीसों घंटे टेली-परामर्श प्रदान करने के लिए सामान्य ओपीडी चालू है। ईसंजीवनी ओपीडी पर टेली-परामर्श प्रदान करने के लिए कुल 1138 डॉक्टर पंजीकृत हैं और हरियाणा में ई-संजीवनी ओपीडी पर अब तक कुल 62582 परामर्श किए जा चुके हैं।


         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static