लॉक डाउनः घर में हुई मौत पर इक्ठ्ठे न हो सके रिश्तेदार, संंस्कार लाइव देखकर परिजनों ने प्रगटाया दुःख

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 06:20 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित)- कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे बढ़़ता जा रहा है। 21 दिनों के लॉक डाउन ने हर किसी की परेशानी बढ़ाई हुई है वहीं यमुनानगर के रहने वाले एक परिवार ये समय बहुत भारी रहा। दरअसल उनके घर में रह रही बुजुर्ग महिला की मौत के बाद रिश्तेदार संस्कार में शामिल नहीं हो सके जिसके चलते घरवालों ने संस्कार लाइव दिखाकर सभी रिश्तेदारों को इक्ठ्टा किया।

 शिपु ने बताया कि उनकी दादी की मौत हुई है लेकिन लॉक डाउन के चलते उन्होंने सभी रिश्तेदारों को मना किया लेकिन दादी की मौत का दुःख सबको था और ऐसे में सोशल मीडिया के ज़रिए सबको अंतिम दर्शन करवाये। वहीं रिश्तेदार भी सोशल मीडिया पर इस दुःख की घड़ी में वीडियो पर ही अफसोस प्रकट करते और रोते नजर आए। मौत पर भी कोरोना किस कदर भारी है ये इस दुःखद घटना में देखा जा सकता है ।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static