राहत : आइसोलेशन वार्ड में दाखिल महिला की रिपोर्ट आई नैगेटिव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:55 AM (IST)

रतिया (झंडई) : शहर के वार्ड -9 में खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित महिला व उसके बेटे को फतेहाबाद के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उपरोक्त महिला के सैम्पल रोहतक के पी.जी.आई. में भेजे थे। रोहतक लैब द्वारा मंगलवार देर सायं को भेजी गई रिपोर्ट के तहत महिला का सैम्पल नैगेटिव पाया गया है।

उपरोक्त महिला के सैम्पल नैगेटिव पाए जाने पर जहां शहर के लोगों ने राहत महसूस की है वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी काफी राहत पाई है। उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले सरकारी अस्पताल में उपचार करवाने आई महिला व उसके बेटे को खांसी, जुकाम के अलावा सांस में दिक्कत होने के कारण चिकित्सकों ने आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करने के बाद उसे फतेहाबाद रैफर कर दिया था।

बताया जाता है कि उपरोक्त महिला गत 19 मार्च को अपने पति के साथ गुरुग्राम व दिल्ली सदर बाजार में खरीदारी करने गई थी और 20 मार्च को वापस रतिया आ गई थी। उपरोक्त महिला की नैगेटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि करते हुए सिविल अस्पताल के इंचार्ज डा. भरत सिंह ने बताया कि उपरोक्त महिला के सैम्पल पी.जी.आई. रोहतक में भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज नैगेटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static