सीवरेज जाम की समस्या से परेशान निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 01:15 PM (IST)

फतेहाबाद (सुशील सिंगला) : वार्ड नं 13 के आजाद नगर में स्थानीय निवासी पिछले लंबे समय से सीवरेज जाम की समस्या का सामना कर रहे है। यह समस्या बारिश के दिनों में और भी बढ़ जाती है। पिछले दिनों से लगातार आ रही बारिश के चलते आजाद नगर की एक गली में बारिश का पानी पुरा लबालब हो जाता है  जिससे इस गली में सो रहे दर्जनों लोगों को बारिश के गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। 

PunjabKesari
वार्डवासियों का कहना है कि पिछले लगभग एक वर्ष से यह समस्या बनी हुई है और बार-बार विभाग को सूचित कर चुके है पर कोई स्थाई हल नहीं निकल पाया है। इसके बारे में मास्टर धर्मपाल ने बताया कि इस गन्दे पानी के जाम होने की वजह से न तो वो घर में रह पा रहे है न ही घर से बाहर आ रहे है। क्योंकि दोनों ही जगह बराबर यह समस्या बनी हुई है। अगर उनकी समस्या का स्थाई हल नहीं होता तो आने वाले समय में उन्हें धरना प्रर्दशन करने पर मजबुर होना पड़ेगा। इस मौके पर उनके साथ मुकेश कुमार, मनोज नैन, किशोर, वीना रानी, लखपति, मामो रानी, कर्मजीत कौर, वीरमति, अनिता सहित अन्य उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static