शहर को पेयजल नहीं देगा जीएमडीए, 10 लाख से अधिक लोग होंगे परेशान, जाने वजह

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 02:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर वासियों को पीने के लिए पानी नहीं दिया जाएगा। शहरवासियों को पेयजल के लिए परेशान होना पड‍़ेगा। इसके लिए जीएमडीए ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दी है। पेयजल आपूर्ति बंद होने से 10 लाख से अधिक लोगों को परेशान होना पड़ेगा। 

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, जीएमडीए द्वारा उमंग भारद्वाज चौक से एनपीआर को जाने वाली सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण के बीच बाधा बन रही 1200 एमएम की पेयजल लाइन को शिफ्ट किया जाना है। इस लाइन को शिफ्ट करने के लिए 24 घंटे का समय लग जाएगा। ऐसे में बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 22 अगस्त सुबह 8 बजे पेयजल आपूर्ति ठप कर दी जाएगी। इसके बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कार्य 23 अगस्त की सुबह 8 बजे तक चलेगा। इस दौरान पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

इससे पहले 13 जुलाई को इस लाइन को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे पोस्टपोंड करना पड़ा था। अब इस कार्य को करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कार्य के दौरान सेक्टर-4, 9, 12, 14, 17, 18, 21, 22, 23, 23ए, गुड़गांव गांव, दयानंद कॉलोनी, शीतला कॉलोनी, राजीव नगर, धर्म कॉलोनी, पालम विहार, अशोक विहार फेज-1 व 2, मारुति उद्योग, एचएसआईआईडीसी, गांव डूंडाहेड़ा, चौमा, मोलाहेड़ा कार्टरपुरी व आसपास के एरिया में पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होगा। अनुमान के मुताबिक, इन क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक लोग रहते हैं जिन्हें परेशान होना पड़ेगा।

 

अधिकारियों के मुताबिक, 22 अगस्त को पेयजल आपूर्ति बंद करने के बाद जो पहले से बूस्टिंग स्टेशन में पानी पहुंचा हुआ है वह घरों में सप्लाई कर दिया जाएगा। ऐसे में 22 अगस्त की शाम से पेयजल दिक्कत होगी। इसके बाद 23 अगस्त की सुबह पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के बाद बसई प्लांट से पानी छोड़ा जाएगा। यह पेयजल बूस्टिंग स्टेशन में पहुंचने के बाद टैंक में स्टोर होगा जिसके बाद घरों में आपूर्ति छोड़ी जाएगी। ऐसे में शहर में पेयजल आपूर्ति 24 अगस्त की सुबह सुचारू होने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static