सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी जुलाई-2022 एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 10:17 AM (IST)

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2022 में आयोजित करवाई गई सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक दिवसीय एक विषय कम्पार्टमैंट परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। परीक्षा में 61,707 परीक्षार्थी प्रवेश हुए थे जिसमें 38,163 छात्र व 23,544 छात्राएं शामिल हैं।  बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम 62.89 प्रतिशत रहा है। इसमें 32,812 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 20,636 उत्तीर्ण हुए व 5671 की कम्पार्टमैंट आई है। परीक्षा में छात्र की प्रतिशतता 61.33 व छात्राओं की 65.07 रही।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा का परिणाम 63.78 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 23,959 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 15,281 उत्तीर्ण हुए व 6730 की कम्पार्टमैंट आई है। इसमें छात्रों की पास प्रतिशतता 62.23 रही तथा छात्राओं की 66.91 रही।
प्रो. डा. सिंह ने बताया कि इस बार शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए मुक्त विद्यालय की एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का भी आयोजन करवाया गया है जिसमें सैकेंडरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 70.40 प्रतिशत रहा है। इसमें 1088 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 766 उत्तीर्ण हुए व 322 की रि-अपीयर आईं।

इसमें 557 छात्रों की पास प्रतिशतता 71.10 रही तथा छात्राओं की पास प्रतिशतता 69.68 रही। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेंडरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 67.49 फीसदी रहा है। इसमें 3848 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 2597 उत्तीर्ण हुए व 1251 की रि-अपीयर आई है। इसमें छात्रों की पास प्रतिशतता 65.36 रही तथा छात्राओं  की 71.24 रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static