आधा दर्जन गांव में मारकंडा नदी के पानी ने मचाई तबाही, सैकड़ों एकड़ धान की फसल हुई जलमग्न

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 01:50 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल के आधा दर्जन गांव में मारकंडा नदी के पानी ने तबाही मचा रखी है। जिससे लोग बेहद परेशान हैं और गांव काठवां में तो इस बरसाती नदी के जल से सैकड़ों एकड़ धान के पौधे जलमग्न हो गए है। लोगों को कहना है कि बरसाती पानी से फसल बर्बाद होने के साथ-साथ आवागमन भी प्रभावित होता है।

बरसाती पानी में फंसे हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह रिश्तेदारी में अपनी बुआ को मिलने जा रहा था लेकिन पानी ज्यादा है। वहीं लखविंदर सिंह ने कहा कि बरसाती पानी से 200/250 एकड़ फसल बर्बाद होगी और मुआवजा भी नाममात्र मिलेगा। वही सरपंच अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन ने मानसून से पहले दावा किया था कि इस बार जल कटाव नहीं होगा, लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static