सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, होली से पहले गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 04:08 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में सोमवार को नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुट गई। इस भीषण हादसे के बाद होली के त्योहार से पहले गांव में मातम छा गया है। 

PunjabKesari, haryana

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव खेड़ी गुर्जर का रहने वाला मोहन अपने पूरे परिवार समेत ससुराल गया हुआ था। सोमवार को ससुराल से लौटते समय मोहन आपने परिवार समेत नेशनल हाईवे 1 पर स्थित गांव लड़सौली के पास खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार एक अन्य कार से टकराकर उसके परिवार पर गिर गई।

PunjabKesari, haryana

जिसके बाद मोहन की पत्नी ममतेश और उसके बेटे सावन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहन और उसकी बेटी वंशिका रोहतक पीजीआई में जिंदगी और मौत के बीच में लड़ाई लड़ रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static