हरियाणा की हादसों वाली सड़क, 50 महीने में 90 लोगों की गई है जान, 196 हुए घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 09:20 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर की खस्ताहाल सड़कों और वाहन चालकों की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गवा रहे हैं। पिछले 5 महीनों में करीब 236 सड़क हादसों में 90 लोगों की मौत और 196 लोग घायल हो गए । वहीं पिछले 3 वर्षों में 1680 सड़क हादसों में 622 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और 14 87 लोग घायल हुए हैं।

हालांकी नेशनल हाईवे पर पिछले 3 वर्षों में सड़क हादसे कम हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक हाईवे पर 3 वर्षों में 444 सड़क हादसों में 218 मौत और 361 लोग घायल हुए। वही अंदरुनी सड़कों पर 1241 एक्सीडेंट में 444 मौत और 11 से 26 लोग घायल हो गए। इसमें हाईवे पर वर्ष 2019 में 2005 हादसों में 105 मौत और 164 लोग घायल हुए हैं। अन्य सड़कों पर 484 हादसों में 159 मौत और 471 लोग घायल हुए हैं।

वहीं रोड सेफ्टी आगैनाइजेसन के प्रदेश उपाध्यक्ष एसके शर्मा ने कहा कि सड़क हादसों के तो प्वाइंट चिन्हित करें उन में कमी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। सड़क हादसों की खस्ता हालत के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोग लगातार आगे आ रहे हैं । 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static