किसानों के समर्थन में उतरे रोडवेज कर्मचारी ने किया चक्का जाम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 04:31 PM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत में भी किसान आंदोलन का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है ।जिस प्रकार से किसान आंदोलन के चलते आज भारत बंद का आह्वान किया गया था उसी के चलते आज समर्थन में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन किया और कहा कि कोई भी बस रोड पर नहीं चलेगी और 3:00 बजे तक वह अपना चक्काजाम रखेंगे ।इस को लेकर उन्होंने किसानों के समर्थन में कहा कि सरकार को चाहिए कि यह किसी भी जल्द से जल्द वापस हो।

देश व प्रदेश में आज किसान आंदोलन के चलते भारत बंद का आह्वान किया गया था ।जहां सभी सामाजिक संगठन राजनीतिक दल व कर्मचारी वर्ग ने अपना सहयोग दिया था। उसी के चलते पानीपत रोडवेज डिपो में भी गेट मीटिंग कर उनके समर्थन में उतरने का फैसला लिया और कहा कि जो बस निकल गई है उन्हें भी वापस बुलाने का काम किया जा रहा है ओर 100 से ज्यादा बसें रोडवेज के डिपो में खड़ी करवा दी गई है और रोडवेज के डिपो में कर्मचारियों के प्रधान ने कहा है कि वह किसानों के आंदोलन में उनके साथ है और उनकी लड़ाई में समर्थन करते हुए डिपो में सभी बसों का चक्का जाम रखेंगे ।वहीं रोडवेज के बंद होने पर के कारण आम नागरिक को अपने गंतव्य में जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static