पुलिसकर्मियों के तैनात होने के बावजूद अस्पताल में चोरी, LCD पर हाथ साफ कर फरार हुए चोर

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 10:58 AM (IST)

पंचकुला(उमंग)- लॉकडॉऊन के चलते पूरे पंचकूला जिले मेंं पुलिस के नाके लगे हैं और अस्पताल मेंं भी पुलिस कड़ी सुरक्षा हैं। उसके बावजूद चोर आसानी से सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल मे लगी एलसीडी चोरी कर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तड़के चोर सैक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल के कमरा नंबर 105 फार्मेसी के पास लगी एक एलसीडी चोर चोरी करके के ले गया और दूसरी एलसीडी को तोड़ गया। सूचना पाकर सैक्टर-6 स्थित पुलिस चौंकी पहुंचे और जांच की।  

अस्पताल में इस समय कोरोना वायरस के चलते आईसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। जहां पर कोरोना संक्रमीत मरीजों को रखा जा रहा हैं।  उनकी सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया हैं।  उसके बाद भी चोर के इतने होसले बुलंद है कि वह अस्पताल में घुस कर तड़के एलसीडी चोरी कर फरार हो जाता हैं और किसी को कानो कान खबर तक नही लगती।  जब अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात है। उसके बाद भी चोरी हो रही हैं।  फिलहाल अस्पताल की तरफ से पुलिस में शिकायत दे दी गई हैं। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटैज को भी चैक करेगी ताकी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static