रोहतक: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल, PGI में भर्ती
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 10:37 AM (IST)

रोहतक : जिले के आउटर बाईपास के पास रविवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया यहां एनएचएआई के वाहन ने रोड पर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए है। जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
बताया जा रहा है कि सुनारिया चौक निवासी राजरानी व उसके परिवार के सदस्य सांपला जा रहे थे। उन्होंने किसी काम से आउटर बाईपास पर कार साइड में रोकी। इस बीच पीछे से आई एनएचएआई की गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में राजरानी, बेटी तमन्ना, पुत्रवधू मानसी, पोता गर्ग, बेटा सुमित व पुत्रवधु सोनिया घायल हुए है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)