ट्रक का टायर फटने से 8 घंटे बाधित रही रोहतक-पानीपत नैशनल हाईवे की लेन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 01:44 PM (IST)

इसराना (बलराज) : रोहतक-पानीपत नैशनल हाईवे पर इसराना में छोटूराम किसान भवन के सामने मंगलवार अलसुबह गोहाना की तरफ से चावल की बोरियों से लदे ट्रक का अचानक टायर फटने से ट्रक हाईवे पर तिरछा खड़ा होने से हाईवे की लेन करीब 8 घंटे तक बाधित रही। इस दौरान उक्त लेन से गुजरने वाले वाहन सर्विस लेन से होकर गुजरे। 

सर्विस लेन पर जाम जैसे हालात बने रहे और वाहन रेंग-रेंग कर चलते देखे गए। मौके पर पहुंचे टोल व पुलिस कर्मी उक्त लेन पर आने वाले वाहनों को डायवर्ट करते देखे गए। करीब 7 घंटे तक हाईवे से ट्रक को नहीं हटाया गया। 7 घंटे बाद टोल कर्मियों ने क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे की उक्त लेन से सरकाकर किनारे लगाया। हाईवे की एक लेन बाधित होने से गोहाना से पानीपत जाने वाले सभी वाहन सर्विस लेन से होकर निकाले गए। सर्विस लेन पर अचानक ज्यादा वाहनों का आवागमन होने से इस दौरान जाम जैसे हालात बने रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static