किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में रोहतक के साहिल ने जीता गोल्ड मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 06:43 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): गोवा में आयोजित किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में रोहतक के रहने वाले साहिल भारद्वाज ने गोल्ड मेडल जीत कर भारतीय टीम में अपना स्थान बना लिया है। अगले महीने इटली में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल हासिल करेंगे। गोवा में आयोजित इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर साहिल भारद्वाज रोहतक लौटे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। 

PunjabKesari, haryana

साहिल ने कहा कि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2028 में उनका यह है गेम मुख्य ओलंपिक में शामिल हो जाएगा और वहां भी वे देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल लेकर लौटेंगे। इसके लिए अभी से ही उनकी मेहनत की शुरुआत हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि गोवा में आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेघालय के खिलाड़ी को हराकर उन्होंने यह मेडल हासिल किया है और इसी की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static