रि. कैप्टन की पत्नी ने तीन लोगों पर लगाया ब्लैकमेल कर 1 करोड़ ठगने का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 06:04 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): शहर में एक सनसेनीखेज मामला सामने आया है। इसमें रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की पत्नी ने तीन लोगों पर ब्लैकमेल कर 1 करोड़ रुपए ठगने एवं धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने इस शिकायत पर जांच कर ली है लेकिन अभी कुछ भी कहने से बच रही है। 

महेंद्रगढ़ के गांव छितरोली रहने वाली संगीता देवी ने बताया कि उनके पति रामपाल सिंह आर्मी से कैप्टन के रूप में 31 मई 2021 को रिटायर्ड हुए थे। उनके रेवाड़ी की एसबीआई शाखा में दो एवं कनीना की पीएनबी की शाखा में एक एकाउंट हैं। रिटायरमेंट के बाद जो पैसा मिला कैप्टन ने इन्हीं खातों में जमा कर रखा था। 

संगीता ने आरोप लगाया कि उसके पति रामपाल को राजू उर्फ राजभर, उसकी पत्नी सुषमा एवं एक अन्य महिला ब्लैकमेल कर रहे थे। इन तीनों ने बारी-बारी से उनके खाते से करीब एक करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए हैं। पुलिस ने इस शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ अधिक बोलने को तैयार नहीं है लेकिन उनके अनुसार उनके पास अभी यह जानकारी सामने आई है कि रुपए उधार दिए गए थे। कैप्टन की पोस्टिंग जब मेरठ थी उस समय यह रकम ट्रांसफर की गई थी। जांच उपरांत ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static