हरियाणा में यहां लगेगा रबड़ प्लांट, हजारों लोगों को भी मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 12:02 PM (IST)

पानीपत: भारत में लगातार बढ़ रही रबड़ की मांग को पूरा करने के लिए पानीपत रिफाइनरी के इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ( आईओसीएल ) के पानीपत रिफाइनरी परिसर में स्थित नैफ्था क्रैकर प्लांट में 60 किलो टन उत्पादन क्षमता की पॉली ब्यूटाडाइन रबड़ प्लांट का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। बुधवार को पानीपत प्रशासन ने जिलाधीश सुशील की अगुवाई में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में किसी भी तरह की कोई आपत्ति सामने नहीं आई, इसके साथ ही प्लांट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वहीं प्लांट के निर्माण होने से देश में रबड़ की मांग को काफी हद तक पूरा किया जा सकेगा और रबड़ विदेशों से आयात नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल देश में रबड़ की डिमांड अधिक है और उत्पादन कम है, रबड़ के लिए हमारे देश की जनता दूसरे देशों पर निर्भर है।

पानीपत रिफाइनरी के परिसर में 60 किलो टन क्षमता का पॉली ब्यूटाडाइन रबड प्लांट में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से देश भर में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं प्लांट में तैयार होने वाली रबड़ का अधिकतर प्रयोग विभिन्न वाहनों के लिए टायर बनाने, जूते, चप्पल आदि बनाने में होगा। वहीं प्लांट का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही युवाओं को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा और प्लांट में रबड़ का उत्पादन शुरू होने तक रोजगार मिलने का क्रम लगातार बढता चला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static