करनाल : सैनिक स्कूल कुंजपुरा बना कोरोना हब, इतने बच्चे मिले पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 10:17 AM (IST)

करनाल : करनाल स्थित सैनिक स्कूल कुंजपुरा कोरोना संक्रमण का हब बनता जा रहा है। स्कूल में एक बार फिर से बड़े स्तर पर संक्रमण की चेन सामने आई। बुधवार को स्कूल के 83 बच्चे और पॉजिटिव मिल गए। यह सभी पहले मिले संक्रमितों के सम्पर्क में आए थे। सैनिक स्कूल से अब तक कुल 141 केस मिल चुके हैं। इनमें 140 बच्चे शामिल हैं। स्कूल में बड़े स्तर पर कोरोना वायरस की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें भागदौड़ करती नजर आई। संक्रमित बच्चों को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। स्कूल के क्वारंटाइन सैंटर में ही इन्हें रखा गया है। 

बता दें कि शुरूआत में बुखार के बाद सैनिक स्कूल के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद सभी बच्चों की जांच की गई। इसके बाद गत 2 मार्च को जारी लिस्ट में स्कूल के 54 और विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद प्रशासन ने स्कूल को कन्टेनमैंट जोन घोषित कर दिया था। 7 दिन बाद कान्टैक्ट हिस्ट्री वाले 300 विद्याॢथयों के सैम्पल गत मंगलवार को लिए गए थे। इसकी रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई। बच्चों के अलावा स्कूल के स्टाफ के परिवार से भी एक पॉजिटिव केस सामने आ चुका है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static