फ्रंटलाइन वर्कर के जज्बे को सलाम, 40 से अधिक संक्रमित फिर भी बाकी लड़ रहे कोरोना की जंग

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 01:31 PM (IST)

 

नारनौल (योगेंद्र सिंह) : फ्रंटलाइन वर्कर के जज्बे को सलाम और उनके बुलंद हौंसले एवं जोश के चलते ही शायद हम कोरोना रूपी जंग मजबूती से लड़ रहे हैं। जहां भयभीत, भेदभाव एवं बिना आराम करें हमारे यह योद्धा 24 घंटे लगातार काम कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं नारनौल जिले के स्वास्थ्य अमले के स्टॉफ की। इस जंग को लड़ते हुए 40 से अधिक चिकित्सक, नर्स, सफाईकर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित अन्य स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन उनके बाकी साथी फिर भी पूरी तरह से यह लड़ाई लड़ रहे हैं।

हालांकि इनमें से करीब दो दर्जन स्टॉफ आईसोलेशन में रहने के बाद ठीक होकर दोबारा काम पर लौट भी चुका है। जिले के करीब सवा सौ फ्रंटलाइन वर्कर ने अनिद्रा व बैचेनी की शिकायत की है, लेकिन कोरोना जंग के चलते सभी अभी मोर्चे पर डटे हुए हैं। सीएमओ डॉ अशोक कुमार का कहना है कि लगातार स्टॉफ का हौंसला बढ़ाया जा रहा है और सभी इस जंग को जीतने के लिए अपनी तरफ से योगदान दे रहे हैं। सभी को मोटिवेट करने के साथ ही अपने लिए योग, फिटनेस के लिए कुछ समय निकालने को कहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static