समालखा एस.डी.एम. ऑफिस का क्लर्क विजीलैंस ने रिश्वत लेते पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 09:30 AM (IST)

समालखा: शहर की पुलिस चौकी के नजदीक एक युवक से ड्राइविंग लाइसैंस बनवाने के नाम पर करनाल थाना विजीलैंस पुलिस की इंस्पैक्टर के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर रिश्वत लेने के आरोप में एस.डी.एम. कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा है। करनाल थाना विजीलैंस पुलिस की इंस्पैक्टर सरोज बाला ने बताया कि समालखा के एक गांव निवासी युवक ने विजीलैंस को दी शिकायत में बताया कि समालखा एस.डी.एम. कार्यालय में कार्यरत क्लर्क रमेश कुमार ड्राइविंग लाइसैंस के नाम पर 4000 रुपए रिश्वत देने की मांग कर रहा है।

उसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए टीम का गठन किया गया। पुलिस चौकी के नजदीक युवक ने क्लर्क को पैसे देने के लिए बुलाया तो इसी दौरान मौके पर मौजूद विजीलैंस की टीम ने 4000 रुपए रिश्वत लेते क्लर्क को रंगे हाथों धर दबोचा। क्लर्क से 500-500 के 4 नोट बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। विजीलैंस की इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static